Pages

Saturday, January 22, 2022

हम गौर तो लेंगे ही, गोरखा भी लेंगे

जसपा के इस वक्तव्य को देखिए। क्या कह रहे हैं ये लोग? 

जसपा को मधेस से अब पुर्ण रूप से विस्थापित करो। कहीं एक सीट भी जितने न पाए। 

ये प्रकाश अधिकारी कौन? भोट मधेस में लो और पार्टी में उपर से निचे ठुंस दो ऐसे ऐसे अधिकारी को? 

संसदीय लोकतंत्र, चुनावी प्रतिस्प्रधा के रास्ते चल रही है एक पार्टी सड़क पर उस अवस्था में आन्दोलन कर रही है जहाँ विधि का शासन नहीं दिख रहा है। एक मंत्री ने खुले मंच से किसी को जान मारने धमकी दी और वो मंत्री पद पर अभी तक बरक़रार है। 

हमें नेपाल एकीकरण करना है। हमें गोरखा कब्ज़ा करना है। 



No comments: