Tuesday, November 30, 2021

YouTube: November 30



Parag Agrawal: India celebrates new Twitter CEO Mr Agrawal joined Twitter in 2011 and rose through the ranks to become the firm's chief technology officer. ...... Mr Dorsey wrote, "Parag has been behind every critical decision that helped turn this company around. He's curious, probing, rational, creative, demanding, self-aware and humble. My trust in him as our CEO is bone deep." ....... "I joined this company 10 years ago when there were fewer than 1,000 employees. While it was a decade ago, those days feel like yesterday to me." ...... A graduate of the prestigious Indian Institute of Technology (IIT), Mr Agrawal has a PhD in computer science from Stanford University.

Omicron

Facebook: November 30

November 30



Omicron Is Coming. The U.S. Must Act Now. Omicron, which early indicators suggest could be more transmissible than even Delta and more likely to cause breakthrough infections, may arrive in the United States soon if it’s not here already. .........

Vaccine manufacturers should also immediately begin developing vaccines specifically for Omicron.

....... This means finally getting the sort of mass testing program that the United States has avoided and which has been part of successful responses to Covid in other countries. ..........

Travel bans can remain in place too long because they become more a matter of political signaling than public health.

........

Perhaps the best example of responding intelligently to an early warning is Taiwan.

......... Taiwan quashed the initial spread and has effectively contained the crisis for almost two years. ......... Mr. Biden’s ban has similar problems — it won’t even start until Monday, as if the virus takes the weekend off. That’s pandemic theatrics, not public health. ......... The callous mistreatment of South Africa by big pharmaceutical companies continued into this pandemic. Moderna, for example, ran some of its vaccine trials in South Africa but did not donate any to the country or even to Covax, the global vaccine alliance, until much later. .......... Decades of such policies have contributed to high levels of medical mistrust in South Africa, including vaccine hesitancy. Only 35 percent of the adult population is fully vaccinated despite sufficient supplies. ........... BioNTech/Pfizer has already said it could have vaccines targeting this variant in as little as three months. .......... preventing breakthrough infections and blocking progression to severe disease involve different parts of the immune system ............

All vaccines are still designed to protect against the original virus that emerged in Wuhan, even though that version is rarely found at this point.





WHO: Omicron poses 'very high' risk



Doctor Who Saw Omicron Early Says Symptoms Different to Delta People infected by omicron in South Africa are showing very different symptoms to those suffering from the delta strain, said the doctor who alerted government scientists to the possibility of a new variant. ........ Patients who contracted it complain of fatigue, head and body aches and occasional sore throats and coughs ......... Delta infections, by comparison, caused elevated pulse rates, resulted in low oxygen levels and a loss of smell and taste ..........

while omicron appeared to be more transmissible, cases appeared to very mild. ......... Still, they do appear to be evading vaccines

. .............. “There have been a number, a significantly large number, of breakthroughs, people who are fully vaccinated being infected” ...... “Those so far have been mild.”


Monday, November 29, 2021

जनमत के लिए कुछ सुझाव

(१) War Room

ये चुनावी भाषा है। मीडिया से सम्बन्धित है। आपके बारे में किसी ने कुछ गलत कह दिया और आप ने उसका जबाव नहीं दिया तो मतदाता उस गलत बात को मान लेंगे। यानि कि तारन्तार जबाव देने होते हैं। एक टीम रहती है। उसका काम होता है किसने क्या कहा और उसका जबाव उसी न्यूज़ साईकल में दे देना। वैसे कर के समाचार में भी आ जाएंगे। बिज्ञापन देने से बहुत सस्ता पड़ता है समाचार में आना। 

(२) Talking Points

अनुशाषित पार्टी का लक्षण होता है। थिंक टैंक पर थिंक टैंक बनाइए। मीटिंग पर मीटिंग करिए। पढ़िए लिखिए। व्याख्या विवेचना किजिए। सब किजिए। लम्बा चौड़ा किजिए। लेकिन अन्ततः डिस्टिल करना होता है। कि इस महिना हमारे पार्टी को नीचे से उपर प्रत्येक नेता को इन १० लाइन बोल्ने हैं। 

(३) 100 Days

दो तिहाई बहुमत के साथ जनमत पार्टी सत्ता में आती है तो संविधान पुनर्लेखन और राज्य पुनर्संरचना का काम पहले १०० दिन में समाप्त कर लेना होगा। उसके लिए संसद में जो सब पास करवाना है वो सब करबा लेना होगा। क्यों कि १०० दिन बाद दिक्कत होने लगता है। रापताप धीरे धीरे कम पड़ने लगता है। यानि कि चुनाव जितने से पहले ही गृह कार्य सब समाप्त हो जाने चाहिए। क्या क्या करना है पहले से निर्धारित होने चाहिए। 

(४) Revolution

अधिकांश लोकतंत्र में चुनाव लड़ना संभव है, जितना संभव है लेकिन क्रांति करना संभव नहीं। लेकिन नेपाल में क्रांति करना संभव है। भ्रष्टाचार के मुद्दा पर लेजर फोकस कर के क्रांति करना संभव है। सिर्फ जनमत पार्टी कर सकती है। बाँकी तो सब गन्दे हैं। नैतिक धरातल ही नहीं है। पाँच साल बाद जनमत भी नहीं कर सकेगी। करेगी तो अभी करेगी। 

(५) Think Tank

अभी इंटरनेट है, यूट्यूब है। बनाबनाया थिंक टैंक है। ये नहीं कि पार्टी समर्थक बुद्धिजीवी ढूढेंगे फिर समय शायद वो देंगे। वैसा कुछ नहीं। दुनिया भर के चिंतक, जीवित मृत सभी सब के सब इंटरनेट पर हैं। सबका विचार मुफ्त में मिल जाता है। सिर्फ लेना है। सरकार बनाने के लिए, सरकार चलाने के लिए, किसी भी विषय पर कोइ जानकारी चाहिए सब उपलब्ध है। ढेर सारे पुस्तक मुफ्त में मिल जाते हैं। 

(६) Economic Revolution

लगातार २०-३० साल अगर १०% से उपर का आर्थिक वृद्धि दे दिया तो उसे आर्थिक क्रांति कहते हैं। लेकिन सोंच समझ के आर्थिक क्रांति। परिवार, पर्यावरण, धर्म, संस्कार सब गुम न हो जाए। लेकिन मेरा मानना है लक्ष्य होना चाहिए लगातार २० साल तक २०% आर्थिक वृद्धि दर। दुनिया में जो अभी तक कहीं नहीं हुवा है। एक मिशाल बन जाएगा। उदाहरण बन के जनमत सारी दुनिया से गरीबी ख़त्म कर दे। एक से एक विचारक सहभागी होना चाहेंगे। अगर वैसा लक्ष्य घोषणा हुवा तो। 

(७) Political Program

सत्ता में जाने के बाद पाँच साल क्या काम करिएगा? उस प्रश्न का जवाब। उसे राजनीतिक कार्यक्रम कहते हैं। जो कहते हैं वो करिए और पाँच साल बाद फिर से नया कार्यक्रम ले के आइए। 

(८) NRMA USA

मेरे को जब अमेरिका के संगठन में ले जाया गया तो मैंने देखा ३०-३५ लोग मालुम पड़ते हैं। तो मेरे को लगा मुझे संगठन के केंद्रीय समिती से साक्षात्कार कराया जा रहा है। बाद में पता चला कि नहीं, ये केंद्रीय समिती नहीं है, पुरा का पुरा संगठन ही यही है। १० साल के अथक प्रयास के बाद सिर्फ ३५। कुछ न कुछ कमी कमजोरी तो है। एक सामाजिक स्पेस है जो कि अमेरिका के पुराने मधेसी संगठन ले के बैठ गए हैं। जैसे कि छठ मनाना हो। तो उसके लिए लोग मा और एण्टा से जुड़े हुवे हैं। तो उससे प्रतिस्प्रधा करना जरूरी नहीं। मेरा सुझाव है कि अमेरिका के संगठन को सिर्फ और सिर्फ एटीएम बनने के प्रयास करना चाहिए। आसान कर दिजिए लोगों के लिए। फेसबुक पर मासिक फंडरेजर करिए और उसके कमेंट सेक्शन में सब लोग मिल के ज्यादा से ज्यादा लोगों को reachout करिए। मेरे को लगता है महिना में १० डॉलर देने वाले मधेसी हजार से ज्यादा तुरन्त मिल जाएंगे। भ्रष्टाचार के मुद्दा पर जो क्रांति होने जा रहा है वो आग जब पकड़ेगी तो गैर मधेसी भी पैसा देने लगेंगे। तो receive  करने के मोड में रहिएगा तब न! अभी अमेरिका का संगठन लगता है रामराजा प्रसाद सिंह का अंडरग्राउंड संगठन है। भितर ही भितर काम हो रहा है। किसी को लेकिन पता नहीं चलना चाहिए। उस स्टाइल को फेंक कर पारदर्शी, खुला, लोकतान्त्रिक स्टाइल अपनाइए। बस प्रत्येक महिना फेसबुक पर एक फंडरेजर। 



Facebook: November 29

YouTube: November 29

Saturday, November 27, 2021

Facebook: November 27



New ‘Variant of Concern’ Fuels Global Fear of Another Virus Surge Scientists do not yet know how dangerous the new Omicron variant is, but its many mutations set off alarms, lowering hopes of putting the pandemic in the past. ...... The world reacted with alarm on Friday to the highly mutated new coronavirus variant discovered in southern Africa, as the United States, the European Union and nations across the globe imposed new travel restrictions, financial markets swooned and visions of finally emerging from the pandemic started to dim. ........... the variant has mutations that might make it more contagious or more virulent, or make vaccines and other preventive measures less effective ........ “preliminary evidence suggests an increased risk of reinfection with this variant” in people who have already had Covid-19 ......... President Biden made the decision to bar travelers from South Africa, Botswana, Zimbabwe, Namibia, Lesotho, Eswatini, Mozambique and Malawi, starting Monday, after a briefing by his top advisers on the pandemic, including Dr. Anthony Fauci............ even with quickly enacted travel restrictions, Omicron, like past variants, is certain to spread and reach the United States ........ the doubling time is pretty rapid and the slope of the increase is really rather sharp. .......... Stock indexes and oil prices tumbled around the world, as news of the variant and travel restrictions — coming in the economically vital holiday season — raised fears of yet more financial damage caused by the pandemic. ......... The response to the Omicron variant was especially quick and sharp in Europe, once again the epicenter of the global pandemic, where fights over vaccines and social restrictions have grown increasingly harsh........ Reported coronavirus cases have soared in Europe from about 700,000 a week in early September to 2.6 million a week. The surge began in the less-vaccinated countries of Eastern Europe, but then spread to highly vaccinated nations to the west that had thought they would not be vulnerable and were caught off guard. ..........

Friday, November 26, 2021

Facebook: November 26



महन्थ ठाकुर र राजेन्द्र महतोको पार्टी र उपेन्द्र यादवको पार्टी ले तीन प्रकार कै समीकरणको अभ्यास गरिसकेको छ । यो भनेको एउटा त छुट्टाछुट्टै निर्वाचन लड्ने । संविधानसभामा छुट्टाछुट्टै चुनाव लडे । त्यसपछि यिनीहरू सिट एडजस्टमेन्ट गरे । आपसमा मधेशका विभिन्न जिल्ला, विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रमा सिटको बाँडफाँड गरेर चुनाव लडे । त्यसपछि तेस्रो अभ्यास गरे पार्टी एकीकरण गरेर । यी दुइटै पार्टी एउटै पार्टीमा परिणत भए । तर हामी परिणाम के देख्यौं भने वर्ष दिन नबित्दै यिनीहरू सँगै बस्न सकेनन् । महन्थ ठाकुर र राजेन्द्र महतोजीको पार्टी लोसपा र उपेन्द्रजीको पार्टी जसपा कुनै पनि ठाउँमा पार्टीहरूले गर्ने तीन प्रकारको कार्य गरि भ्याएर अहिले फेरि छुट्टाछुट्टै शुरू कै अवस्था पुगेका छन् । ........ मलाई लाग्छ कि अहिले जुन प्रकारको तिक्तता, एक आपसमा आरोप–प्रत्यारोप र कटुता यिनीहरूमा देखिएका छन्, यदि कुनै अदृष्य, दैविक शक्तिको प्रभाव रहेन भने यिनीहरू छुट्टाछुट्टै रूपमा निर्वाचनमा नै जाने देखिन्छ । यसमा म स्पष्टरूपले नलुकाइकन भन्छु कि एक त आन्दोलनको बाटो यिनीहरू बिर्सिसके, दोस्रो कुरा आन्दोलनको कुरा गर्नु भनेको जनतालाई भ्रमित गर्नका लागि गरिरहेको हुन्छ भन्ने कुरा आममानिसले महसुस गरिसके । त्यसको बाबजुद पनि यिनीहरू एक भएर जादाँ मधेशका मतदातालाई फेरी पनि ध्रुवीकृत गर्ने सम्भावना थियो तर अहिलेको विभाजनले यिनीहरूलाई छिन्नभिन्न अवस्थामा पुर्याइ दिएको छ। तसर्थ, यही अवस्थामा यिनीहरू चुनावमा गए भने जसपा र लोपसाले गम्भीर क्षति व्यहोर्नुपर्ने देखिन्छ । आगामी निर्वाचनको परिणामबारे अहिले नै अनुमान गर्नु अलि छिटो हुन्छ । तर म यति मात्रै भन्छु कि राष्ट्रियस्तरको पार्टीको पहिचान मात्रै यिनीहरू बचाउने छन् । संसद संख्याको आधारमा यिनीहरू राष्ट्रिय राजनीतिमा प्रभावकारी रहँदैन । अहिलेको भन्दा पनि यिनीहरूको अवस्था तल खस्किन्छ ।

Trajectory 1, Trajectory 2, Trajectory 3, Trajectory 4, Trajectory 5





Trajectory 1

जिस तरह चाँद तक जानेवाली जहाज के पास सिर्फ एक ट्राजेक्टोरी उपलब्ध रहती है उसी तरह जनमत पार्टी जो देश और समाज का आमुल परिवर्तन चाहती है उसके पास सिर्फ एक ट्राजेक्टोरी उपलब्ध है। भ्रष्टाचार के मुद्दा पर लेजर फोकस कर के देशव्यापी अहिंसात्मक जनकारवाही और जनक्रांति, और उसके बल पर तीन तहका चुनाव स्वीप करना, दो तिहाई बहुमत के साथ अकेले सरकार बनाना, और पहले १०० दिन में ही संविधान पुनर्लेखन, और राज्य पुनर्संरचना करना और उसके बाद देश को आर्थिक क्रांति के रास्ते पर ले जाना, लगातार २० साल तक २०% आर्थिक वृद्धि दर देना ताकि सारी दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश हो जाए, और जनमत पार्टी सारी दुनिया से गरीबी ख़त्म करे, नेपाल में उदाहरण पेश कर के। 

Trajectory 2

३५% सीट जित के, देश की सबसे बड़ी पार्टी बनके भी जनमत पार्टी सरकार बना सकेगी लेकिन देश और समाज का आमुल परिवर्तन नहीं कर सकेगी। सुशासन भी नहीं दे सकेगी। उसके बाद पाँच साल वाला चुनाव में ६५% सीट जितना असंभव अगर नहीं तो बहुत दिक्कत जरूर हो जाएगा। मौक़ा अभी है। 

Trajectory 3

२०% सीट जित के या तो सत्ता पक्ष में जुनियर पार्टनर बनना या फिर विपक्ष में जुनियर पार्टनर बनना और जनता को कोसते रहना कि तुमने हमें भोट दिया ही नहीं तो हम करें भी तो क्या करें। 

Trajectory 4

५% मत ला के राष्ट्रिय पार्टी बन जाना लेकिन सिर्फ कुछ हजार मत के कमी के कारण ढेर सारे सीटों पर हार जाना। नेता और कार्यकर्ता का होशहवाश गुम। मोराल (morale) डाउन। 

Trajectory 5

रविन्द्र मिश्र ट्राजेक्टोरी। इसका संभावना हम तो बिलकुल नहीं देख रहे हैं। लेकिन अमेरिका में रह रहे ढेर सारे मधेसी अभी देख रहे हैं। कि देखार मत हो जाओ। अभी सपोर्ट मत करो जनमत को। टॉय टॉय फिस हो गया तो जो भी थोड़ा पुछते हैं जसपा लोसपा कांग्रेस कम्युनिस्ट वाले वो पुछना बंद कर देंगे। 

मेरा व्यक्तिगत लक्ष्य है ट्राजेक्टोरी १ का और डर है ट्राजेक्टोरी २ का। 



CK Body Double



Wednesday, November 24, 2021

Facebook: November 24 (2)



U.S. pediatricians say Covid cases in children are on the rise. Coronavirus cases in children in the United States have risen by 32 percent from about two weeks ago, a spike that comes as the country rushes to inoculate children ahead of the winter holiday season ....... More than 140,000 children tested positive for the coronavirus between Nov. 11 and Nov. 18, up from 107,000 in the week ending Nov. 4 ...... These cases accounted for about a quarter of the country’s caseload for the week ........ Children under 18 make up about 22 percent of the U.S. population. ....... “Is there cause for concern? Absolutely” ....... “What’s driving the increase in kids is there is an increase in cases overall.” ....... Experts have warned that children should be vaccinated to protect against possible long-Covid symptoms, Multi-system Inflammatory Syndrome and hospitalization. ........ hospitalizations and deaths among 5- to 11-year-olds were “really startling.” ....... it did not help that many schools had softened their safety protocols in the last few months. ...... Virus outbreaks forced about 2,300 schools to close between early August and October, affecting more than 1.2 million students .......... nearly a million young children had gotten vaccinated; 28 million are eligible. They receive one-third of the adult dose, with two injections three weeks apart. ....... All of the data so far indicates that the vaccines are far safer than a bout of Covid, even for children. ....... about three in 10 parents say they will definitely not get the vaccine for their 5- to 11-year-old child



5 BENEFITS OF BEING GRATEFUL

From a basic “standard of living standpoint,” each of us now has access to more fresh food, clean water, educational content, and medicines than kings and queens had just a century ago.

.............. From an “entrepreneurial standpoint," each of us has access to more communication capability, more knowledge, and more computational power than the heads of Fortune 100 companies just a few decades ago. ......... From an “impact standpoint,” each of us now has the privilege to work on a Massive Transformative Purpose. Taking on some of the world’s biggest problems is a luxury previously reserved for only the wealthiest philanthropists.


November 24